
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी।
इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़ लगाते हैं, तो धरती पर एक और माँ का सृजन करते हैं।”
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने पूजा-अर्चना के साथ एक पौधा रोपित किया, जिसे “माँ कौशल्या सम्मान” के नाम से संजोया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा,
“माँ जितनी ममता, त्याग और सुरक्षा देती है, ठीक वैसे ही वृक्ष भी निःस्वार्थ भाव से धरती और मानवता को जीवन प्रदान करते हैं। यह पौधा मेरी श्रद्धांजलि है हर माँ को, जो अपने बच्चों के लिए हर तूफान से लड़ जाती है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में घरेलू महिलाएं, बुजुर्ग नागरिक और युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएंगे और उसे अपनी माँ के नाम समर्पित करेंगे।
इस पहल को न केवल पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक माना जा रहा है, बल्कि यह मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का नया अध्याय भी लिख रहा है। मुख्यमंत्री की पत्नी द्वारा प्रत्यक्ष भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि मातृत्व और पृथ्वी प्रेम साथ-साथ चल सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों ने वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली। आयोजन स्थल पर हरियाली, भक्ति और संवेदनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।