बिलासपुर: शासन को मुआवजा में धोखा, सर्पदंश का झूठा नाटक रचने वाले वकील, डॉक्टर व परिजन गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करते हुए उन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शासन से तीन लाख रुपये मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए सामान्य मृत्यु को सर्पदंश बताकर झूठा दावा पेश किया था। इस सनसनीखेज मामले में वकील, डॉक्टर और मृतक के परिजन शामिल पाए गए हैं।

मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई गहन जांच के बाद हुआ।

घटना का विवरण
12 नवंबर 2023 को शिवकुमार घृतलहरे (36 वर्ष), निवासी पोड़ी थाना बिल्हा, की तबीयत खराब होने पर उन्हें बिल्हा सीएचसी से सिम्स अस्पताल, बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां 14 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने दावा किया कि शिवकुमार की मृत्यु बाएं पैर में सांप काटने से हुई थी।

हालांकि, पुलिस जांच और साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि शिवकुमार ने कर्ज से परेशान होकर जहर का सेवन किया था। जांच में सामने आया कि अस्पताल में भर्ती के समय डाॅक्टरों ने शराब और जहर सेवन से स्वास्थ्य खराब होने का उल्लेख किया था।

षड्यंत्र का पर्दाफाश
जांच के दौरान पुलिस को संदेहास्पद तथ्य मिले, जिसके बाद मृतक के परिजनों से पुनः पूछताछ की गई। पूछताछ में यह सामने आया कि अधिवक्ता कामता प्रसाद साहू ने परिजनों को यह सलाह दी थी कि यदि मृत्यु को सर्पदंश बताया जाए, तो शासन से तीन लाख का मुआवजा मिल सकता है। इसी लालच में परिजनों ने झूठा बयान दर्ज कराया और डाॅ. प्रियंका सोनी ने फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कामता साहू (वकील), निवासी ग्राम पेंडारी
  2. डॉ. प्रियंका सोनी, सिम्स बिलासपुर
  3. परागदास घृतलहरे (मृतक के पिता)
  4. हेमंत कुमार घृतलहरे (मृतक का भाई)
  5. श्रीमती नीता घृतलहरे (मृतक की पत्नी)

इन सभी के विरुद्ध थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 194/2025 के तहत धारा 420, 511, 120(बी) भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस की चेतावनी
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने और झूठे मुआवजा दावों से लाभ उठाने की नीयत से किए गए ऐसे किसी भी षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *