बिलासपुर: प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन छग प्रखर पत्रकार महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह में उमड़ी पत्रकारों की भीड़ — 14 दिसंबर को होगा भव्य पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

बिलासपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह रविवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए और संगठन के भविष्य की रूपरेखा पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन जल्द ही सदस्यता अभियान को प्रदेशभर में व्यापक रूप से चलाएगा, ताकि हर जिले और ब्लॉक स्तर तक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जा सके।

महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह भी तय किया गया कि प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आगामी 14 दिसंबर, रविवार को लखीराम ऑडोटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान महासचिव पंकज खंडेलवाल ने संगठन की आधिकारिक वेबसाइट बनाने का जिम्मा लिया और घोषणा की कि यह वेबसाइट भी 14 दिसंबर को ही लॉन्च की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा — “छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि यह पत्रकारिता की सच्ची आवाज़ है। हम प्रदेश के हर जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एकजुट होकर खड़े हैं। हमारा लक्ष्य पत्रकारों को अधिकार, सम्मान और सुरक्षा दिलाना है। 14 दिसंबर को होने वाला सम्मेलन पत्रकार एकता का सबसे बड़ा प्रतीक बनेगा।”

वहीं महासचिव पंकज खंडेलवाल ने अपने जोशीले संबोधन में कहा — “अब समय है कि हम अपनी एकता को तकनीकी और संगठनात्मक रूप से और मज़बूत करें। महासंघ की वेबसाइट पत्रकारों की आवाज़ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बुलंद करेगी। यह वेबसाइट पारदर्शिता, संवाद और संगठन की शक्ति का प्रतीक बनेगी। हम सब मिलकर ऐसा इतिहास लिखेंगे, जिस पर हर पत्रकार को गर्व होगा।”

बैठक के दौरान नए सदस्यों को संगठन के पहचान पत्र (ID Card) वितरित किए गए। दीपावली मिलन के अवसर पर सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ और बधाइयाँ दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक पत्रकारों की कमेटी गठित की गई और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, महासचिव पंकज खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर, प्रदेश सचिव सुधीर तिवारी और अजय द्विवेदी, राजेंद्र सक्सेना, जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, जिला महासचिव गौतम बोंदरे, जिला उपाध्यक्ष भूषण श्रीवास, मीडिया प्रभारी यू. मुरली राव, तथा सदस्यों में रणजीत सिंह खनूजा, पवन वर्मा, रमेश गोयल, रमेश यादव, दिव्यांग सुनील, अनिल यादव, कुलदीप सिंह ठाकुर, सूरज वाधवानी, विकास रोहरा, शेख असलम, महफुज आलम, रोहिणी अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, सूरज पुरेना, रेशमा लहरे, गीता सोनचे, गगन सिंह, निर्मल सिंह, प्रियंक श्रीवास्तव, तरुण शर्मा, राजेश सोनी, कैलाश वस्त्रकर, नंदकुमार राजपूत, डोमन बंजारे, जगदीश धुतलहरे, मनोज श्रीवास्तव, और आनंद राव उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *