बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवकीनंदन चौक में भारत माता की भव्य आरती आयोजित की गई, जिसमें देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिला। यह कार्यक्रम मां भारती राष्ट्र जागरण मंच द्वारा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे स्टार गायक मास्टर तनिष्क वर्मा, जिन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सम्मानित किया गया है। तनिष्क ने लगातार तीन घंटे तक भजन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को भक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना से भर दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा चौक गूंज उठा।
आयोजक विपुल शर्मा ने बताया कि मां भारती राष्ट्र जागरण मंच प्रतिवर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को इस प्रकार की भव्य आरती आयोजित करता है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आरती स्थल को हजारों दीपों और नारों से सजाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की अलख जगमगा उठी।
कार्यक्रम में भारी संख्या में नगरवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल हुए। देशभक्ति गीतों पर सभी ने झूमकर भारत माता की जयकारों से वातावरण को गौरवपूर्ण बना दिया। गंगा आरती की तर्ज पर भारत माता की आरती संपन्न हुई और उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरित किया गया।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखते हैं और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेरित करते हैं।
इस भव्य कार्यक्रम में ओम माखीजा, महेंद्र जैन और विनोद पटेल भी उपस्थित रहे। आयोजन ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को और भी यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।















