पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन “छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ” की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न: वार्षिक सम्मेलन 21 दिसंबर को, तीन वरिष्ठ पत्रकार जुड़े संगठन से

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर के सभागार में आयोजित हुई। प्रदेश पदाधिकारियों और जिला इकाइयों की सक्रिय उपस्थिति ने बैठक को सार्थक और ऊर्जावान बना दिया। सभागार पत्रकारिता की प्रतिबद्धता और संगठनात्मक एकजुटता का सशक्त मंच बनकर उभरा।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि महासंघ का लक्ष्य केवल पत्रकारों को एक मंच पर लाना नहीं, बल्कि बदलते समय में मीडिया की भूमिका को और अधिक मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों की चुनौतियाँ कई गुना बढ़ चुकी हैं, इसलिए संगठन को भी उतनी ही दृढ़ता के साथ आगे आना होगा।

वार्षिक कार्यक्रम अब 21 दिसंबर को — तैयारियों में तेजी

बैठक में वार्षिक सम्मेलन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी सदस्यों के सुझावों और सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित तिथि 14 दिसंबर की जगह अब 21 दिसंबर को भव्य वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की थीम, सम्मान समारोह, संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अतिथि सूची पूर्ववत रखी जाएगी।

तीन वरिष्ठ पत्रकार हुए महासंघ में शामिल — संगठन को नई मजबूती

बैठक का महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर साहू, सुरजीत चावला और ध्रुव चंद्रा ने महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। वरिष्ठों के जुड़ने से संगठन की विश्वसनीयता और शक्ति में बढ़ोतरी होने की बात सभी पदाधिकारियों ने कही।

पत्रकार सुरक्षा कानून से लेकर डिजिटल मीडिया की चुनौतियों तक—गहरी चर्चा

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ, जिनमें प्रमुख थे —

  • पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता

  • स्थानीय पत्रकारों की समस्याएँ

  • फील्ड रिपोर्टरों के हित

  • युवा पत्रकारों को प्रशिक्षण अवसर

  • डिजिटल पत्रकारिता में बढ़ती चुनौतियाँ

  • मीडिया कर्मियों की कार्य परिस्थितियों में सुधार

प्रदेश महासचिव पंकज खण्डेलवाल ने आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने वित्तीय व्यवस्थाओं की पारदर्शिता पर जोर देते हुए बजट का विस्तृत विवरण दिया।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी और सुधीर तिवारी ने आयोजन स्थल, मंच संचालन और मीडिया प्रबंधन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जिला इकाइयों की मजबूत मौजूदगी

बैठक में जिला अध्यक्ष कमल टुसेजा, जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास, जिला महासचिव गौतम बाल बोंदरे, जिला मीडिया प्रभारी यू. मुरली राव, पवन कुमार वर्मा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष नन्द कुमार, तरुण शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपने-अपने जिलों की गतिविधियों और चुनौतियों को साझा किया।

“पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी” — अध्यक्ष विनय मिश्रा

बैठक के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी से 21 दिसंबर को होने वाले वार्षिक सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा— “यह आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन की एकता और शक्ति का प्रदर्शन होगा।”

  • Related Posts

    बिलासपुर में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल—क्या सरकारी स्कूलों में सुरक्षित हैं हमारी बच्चियां?

    छत्तीसगढ़ के तखतपुर विकासखंड के सरकारी प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से बेड टच और मारपीट के आरोप में शिक्षक के निलंबन की खबर जितनी चौंकाने वाली है, उससे कहीं अधिक गहरी चिंता उस सोच को लेकर है जिसने हमारे स्कूलों को लड़कियों के लिए असुरक्षित बना दिया है। यह कोई पहली घटना नहीं है — और दुर्भाग्य से, अंतिम भी नहीं होगी, अगर व्यवस्था अपनी आंखें मूंदे रहे। स्कूल: जहाँ भरोसा टूटता है स्कूल ऐसा स्थान माना जाता है जहाँ बच्चे सिर्फ पढ़ाई नहीं करते, बल्कि…

    Continue reading
    ‘माँ अरपा’ ने जीता बिलासपुर का दिल: विमोचन समारोह में साहित्यकारों और पत्रकारों का संगम

    बिलासपुर। साहित्य सृजन समिति, भारतेंदु साहित्य समिति और साहित्याग्राम प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में साईं आनन्दम सभागार में ‘माँ अरपा’ काव्य संग्रह का गरिमामय विमोचन पारिवारिक और साहित्यिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ गोपालगंज, बिहार के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक मुख्य अतिथि के रूप में तथा द्रोण पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित थे। साहित्यकार केशव शुक्ला की सद्य: प्रकाशित काव्य कृति ‘माँ अरपा’ का विमोचन एवं सम्मान समारोह 29 नवंबर 2025 की शाम साईं आनन्दम में हुआ।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *