बिलासपुर: जन्माष्टमी की पूर्व बेला पर ‘परिवर्तन एक आशा की किरण’ का भव्य आयोजन

बिलासपुर में सजी झांकी, गूंजे राधा-कृष्ण भजन और डांडिया की धुनें

बिलासपुर। परिवर्तन एक आशा की किरण एवं तनेइरा शोरूम के संयुक्त तत्वाधान में जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। आयोजक किरण पाठक और प्रीति ठक्कर द्वारा सजी कृष्ण भगवान की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

अवनी वाजपेई ने कृष्ण भगवान की, प्रीति ठक्कर ने नंद बाबा की, किरण पाठक ने यशोमती मैया की और पूनम सोलंकी ने राधा जी की भूमिका बड़े ही शानदार अंदाज में निभाई। कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे राधा-कृष्ण के गेटअप में पहुंचे और डांडिया की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण मानो वृंदावन की गलियों में बदल गया।

आयोजन में महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हाउजी और जन्माष्टमी-थीम प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में प्रियंका पांडे और प्रिया गुप्ता विजेता रहीं। बेस्ट राधा गेटअप का खिताब आरोही पवार, योगमाया कुल्हारी और पीहू आसवानी को मिला, जबकि बेस्ट कान्हा गेटअप का पुरस्कार अंजनेय अग्रवाल को दिया गया।

तनेइरा शोरूम के ऑनर अरुण सोनी और नितिन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को रिटर्न गिफ्ट देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में बिना ठक्कर, अंजली दुबे, साधना टांक, साक्षी छतवानी, ज्योति ठक्कर, बीना जोशी, निशा सक्सेना, मीनाक्षी महंत और जयंती थवाईत का विशेष योगदान रहा।

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: क्या SSP रजनेश सिंह की नाक के नीचे चल रहा है फर्जी सिम से लाखों की वसूली का खेल?

    बिलासपुर। राजधानी से लेकर न्यायधानी तक पुलिस महकमे में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के कार्यालय में एक युवक ने सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के मुताबिक, आरोपी प्रधान आरक्षक आसिफ पारिख फर्जी सिम के जरिए सट्टा, शराब, रेत, कबाड़ और अन्य अवैध कारोबारियों से हर महीने लाखों रुपये की उगाही करता है। सूत्रों के अनुसार, शिकायत में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है, वह पूरी…

    Continue reading
    बिलासपुर में फिर हुई चाकूबाजी

    बिलासपुर: नागोराव स्कूल तिराहे पर गाड़ी मोड़ने के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। तीन युवकों ने 19 वर्षीय युवक और उसके पिता पर गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार और मुक्कों से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयुक्त बाइक व बटनदार चाकू जब्त कर लिया। घटना31 जुलाई की रात करीब 8 बजे, मोपका निवासी प्रखर शर्मा अपने पिता उमेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नागोराव स्कूल तिराहे…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *