
बिलासपुर: नागोराव स्कूल तिराहे पर गाड़ी मोड़ने के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। तीन युवकों ने 19 वर्षीय युवक और उसके पिता पर गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार और मुक्कों से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयुक्त बाइक व बटनदार चाकू जब्त कर लिया।
घटना
31 जुलाई की रात करीब 8 बजे, मोपका निवासी प्रखर शर्मा अपने पिता उमेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नागोराव स्कूल तिराहे पर उनकी बाइक एक अन्य बाइक (CG10/BX8253) से हल्की टकरा गई। इसी बात पर चालक सैफ खान उर्फ सैफू (25) ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने साथियों अरमान खान (19) और अमन भौरे (22) को मौके पर बुला लिया। तीनों ने मिलकर प्रखर और उनके पिता पर मुक्कों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 404/25, धारा 109(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को रायपुर रोड से दबोच लिया। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बटनदार चाकू बरामद किया गया।
अंजाम
पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।