बिलासपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की मौत का मामला – फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की वर्ष 2006 में अपोलो अस्पताल में हुई संदिग्ध मृत्यु के मामले में नया मोड़ आ गया है। पंडित शुक्ल के पुत्र डॉ. प्रदीप शुक्ल की शिकायत पर सरकंडा थाना में अपोलो अस्पताल प्रबंधन और फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

डॉ. प्रदीप शुक्ल के अनुसार, उनके पिता को 2 अगस्त 2006 को सांस लेने में तकलीफ के कारण अपोलो अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव द्वारा एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गई। ऑपरेशन के दो घंटे के भीतर ही पंडित शुक्ल की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। 18 दिनों तक चले इलाज के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई।

अब यह खुलासा हुआ है कि उस समय इलाज करने वाला डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव फर्जी डिग्रीधारी था। वह वर्तमान में “नरेंद्र जॉन केम” के नाम से दमोह के मिशन हॉस्पिटल में कार्यरत था, जहां कई मरीजों की मौत के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। उसकी कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री फर्जी पाई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, न ही उसका पंजीकरण इंडियन मेडिकल काउंसिल में था और न ही छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में।

जांच में पाया गया कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बिना समुचित सत्यापन के फर्जी डॉक्टर को हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त किया, जिससे न सिर्फ पंडित शुक्ल की बल्कि अन्य मरीजों की जान को भी खतरे में डाला गया।

यह मामला केवल चिकित्सकीय लापरवाही नहीं बल्कि स्पष्ट रूप से एक आपराधिक कृत्य और मानव वध की श्रेणी में आता है। इस आधार पर डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ अपराध क्रमांक 563/2025, धारा 420, 465, 466, 468, 471, 304, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह मामला प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था और निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: सुरेंद्र सिंह छाबड़ा के बेटे रौनक और सुरजीत सिंह खनुजा के बेटे अंशु पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

    बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट की टीम को एक FIR की प्रति प्राप्त हुई, जिसके अनुसार, टिकरापारा निवासी लोहे के व्यापारी तुषार सलूजा उर्फ ऋषि के साथ बीती रात एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना रात लगभग 12:45 बजे की है जब तुषार सलूजा, सिंधी ढाबा चकरभाठा से भोजन कर अपने घर लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते में उन्हें उनके परिचित रौनक छाबड़ा का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि मयंक गुप्ता का जन्मदिन मनाना है और उन्हें केक कटवाने के…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: बिलासपुर से 775 यात्रियों का पहला जत्था रवाना

    बिलासपुर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज बिलासपुर जिले के 775 यात्रियों का पहला जत्था पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन के लिए रवाना हुआ।यात्रा के दौरान शासन द्वारा तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। 

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *