
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, आवेदन 13 अप्रैल तक
बिलासपुर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 23 अप्रैल 2025 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के लिए 375 तीर्थयात्री तथा 11 शासकीय अनुरक्षक सहित कुल 386 तीर्थयात्रियों का दल रवाना होगा। इस यात्रा में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन, परित्यक्ता और विधवा महिलाएं शामिल हैं।
समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरकर अपना आवेदन 13 अप्रैल तक संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय पंचायत और नगरीय निकाय में जमा करें। इन आवेदन पत्रों का परीक्षण कर 15 अप्रैल तक सभी आवेदन पत्रों को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय (कमरा नं. 04, पुराना कम्पोजिट भवन, बिलासपुर) में जमा किया जाएगा।
यह योजना वृद्धजनों और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग के लिए धार्मिक यात्रा का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है, जिससे वे अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण अनुभव का आनंद ले सकें।