
बिलासपुर। रामनवमी पर भगवान श्रीराम के दर्शन की अभिलाषा में अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, और महज 5-6 घंटे में निशुल्क अयोध्या यात्रा का पंजीयन पूरा हो गया। इस यात्रा की खास बात यह रही कि सबसे पहले हनुमान जी के नाम पर सीट बुक की गई, जहां अंजनीपुत्र की सीट सबसे पहले भरी। समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा में 1008 श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित सभी सीटें पूरी हो गईं। पंजीयन के बाद पंजीकरण केंद्र को बंद कर दिया गया। इस अवसर पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और आआरएसएस के प्रदीप शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह यात्रा 5 अप्रैल को बिलासपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी, जहां 6 अप्रैल को श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन करेंगे और 7 अप्रैल को वापस लौटेंगे। पंजीयन का कार्य सीएमडी चौक स्थित पंजीयन केंद्र में हुआ, जहां भक्तों की लंबी कतारें लगीं। 1008 सीटों के मुकाबले 3000 से अधिक श्रद्धालु पंजीयन कराने पहुंचे। इस यात्रा के तहत श्रद्धालुओं को निशुल्क एसी बस, भोजन, ठहरने और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान स्वयंसेवक और मेडिकल टीम श्रद्धालुओं के साथ रहेगी, ताकि उन्हें आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव हो सके।
इस यात्रा को लेकर स्वयंसेवकों की टीम भी सक्रिय हो गई है, जिसमें रामप्रताप सिंह, रौशन सिंह, रिंकू मित्रा, राजीव अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं। यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क है, और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भोजन, नाश्ता, ठहरने की व्यवस्था और सुरक्षित वापसी की पूरी योजना बनाई गई है।
यात्रा कार्यक्रम
- प्रस्थान: 5 अप्रैल 2025, प्रातः 11 बजे, पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर
- दर्शन: 6 अप्रैल 2025, रात्रि भोजन के पश्चात वापसी
- वापसी: 7 अप्रैल 2025, संध्या तक बिलासपुर आगमन
अयोध्या यात्रा: सनातन परंपरा की अखंड ज्योति
अयोध्या सिर्फ एक नगर नहीं, बल्कि सनातन परंपरा की आत्मा है। रामनवमी पर अयोध्या की यात्रा श्रद्धा, भक्ति और संकल्प का प्रतीक मानी जाती है, और निःशुल्क यात्रा जैसे प्रयास सनातन संस्कृति को जीवंत रखने का काम करते हैं। यह यात्रा धर्म, परंपरा और संस्कारों से जुड़ने का पवित्र अवसर है।