बिलासपुर: चुनाव के अंतिम चरण में कोटा और तखतपुर के मतदाता कल करेंगे मतदान

मतदान दलों को किया गया रवाना

कोटा से 150908 एवं तखतपुर से 208291 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

बिलासपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण में कल 23 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत कोटा एवं तखतपुर में चुनाव होंगे। कोटा एवं तखतपुर ब्लॉक में निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज कोटा के डीकेपी आत्मानंद स्कूल और तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल से मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के सभी इंतजाम किये गये हैं। कोटा में 104 एवं तखतपुर में 124 ग्राम पंचायत है जिनमें 697 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कोटा के 299 एवं तखतपुर के 398 मतदान केंद्र शामिल हैं। कोटा में कुल 75 हजार 51 पुरूष मतदाता एवं 75 हजार 852 महिला मतदाता और 5 तृतीय लिंग के मतदाता है। इसी प्रकार तखतपुर में 1 लाख 5 हजार 340 पुरूष एवं 1 लाख 2 हजार 948 महिला मतदाता और 3 तृतीय लिंग के मतदाता हैं जो निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। मतदान का समय सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *