रायपुर: GST निरीक्षकों को धमकी देने वाले मेसर्स योगेश कमर्शियल और मेसर्स जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन के संचालकों की सीएम साय ने निकाली हेकड़ी, दिए जांच के आदेश

CG: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य कर निरीक्षकों को शासकीय कार्य के दौरान व्यवसायियों द्वारा धमकाने की घटना को गंभीरता से लिया और इस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

राज्य कर जीएसटी विभाग द्वारा बोगस और संदिग्ध फर्मों की पहचान कर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल और मेसर्स  जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली थी। विभाग ने निरीक्षकों श्रीमती रितु सोनकर और होमेश वर्मा को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा था, लेकिन दोनों व्यवसायियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकी दी।

मुख्यमंत्री साय ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। विभाग ने जीएसटी और कर अपवंचन के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच और जब्ती की कार्यवाही की। इसके साथ ही, शासकीय कार्य में व्यवधान डालने और अधिकारियों को धमकाने के आरोप में पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में शासकीय कार्य में बाधा डालने और अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी ऑफिस से कांग्रेस के नेता पर षड्यंत्र कर FDR की चोरी का आरोप: सूत्र

स्मार्ट सिटी ऑफिस में कांग्रेस के एक नेता द्वारा षड्यंत्र करके FDR (फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद) की चोरी का मामला सामने आया है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

इस मामले को पत्रकार भास्कर मिश्रा, पंकज खंडेलवाल, और मनी शंकर पांडेय ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के संज्ञान में लाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्पष्ट किया कि दोषियों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

  • Related Posts

    रायपुर: एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और सीबीआई/ईडी को दी नामज़द शिकायत

      रायपुर: राजधानी रायपुर में कॉलेज के लिए आबंटित 9 एकड़ बेशकीमती ज़मीन भ्रष्टाचार के ज़रिए बिल्डर राजेश अग्रवाल के सुपुर्द करने के मामले में कलेक्टर गौरव सिंह की नामज़द शिकायत एक्शन में आ गई है। एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने यह शिकायत भारत गणराज्य के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और सीबीआई/ईडी के निदेशक को भेजी है, जिसमें उन्होंने कलेक्टर गौरव सिंह पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में कुणाल शुक्ला ने आरोप लगाया कि कलेक्टर गौरव सिंह ने जानबूझकर और भ्रष्ट तरीके से…

    Continue reading
    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का किया अनावरण

    बस्तर ओलंपिक के लोगो में दिख रही बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट वन्य जीव संरक्षण को समर्पित है बस्तर ओलंपिक का मस्कट  

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *