राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग : सेफा में रायपुर ने जमाई धाक, दीवानपार भी फायनल में

रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दर्शकों को भी किया गया पुरस्‍कृत

राजनांदगांव। अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी स्‍टेडियम में खेली जा रही राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता अपनी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। आज इस प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला खेला जाएगा। बालिका और बालक वर्ग की चार टीमें यहां खिताब के लिए भिड़ेंगी। शुक्रवार को स्‍पर्धा में तीन मुकाबले खेले गए। इन रोमांचक मैच में बालिका वर्ग से बसंतपुर ने जीत दर्ज की। वहीं, सेमी फाईनल मुकाबलों में बालक वर्ग की रायपुर और दीवानपारा टीम ने जीत हासिल की।

Table of Contents

रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग का रोमांच चरम पर है। पांचवे दिन इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले होने हैं। खिताबी भिड़ंत शनिवार दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। बालिका वर्ग में जमात पारा बनाम बसंतपुर और बालक वर्ग में रायपुर बनाम दीवानपारा (राजनांदगांव) के बीच ये मुकाबले खेले जाएंगे। कड़ी टक्‍कर के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन टीमों ने यहां तक का सफर तय किया है।

शुक्रवार को प्रतियोगिता में अतिथि तौर पर संयुक्त कलेक्टर एवं दिग्विजय स्टेडियम समिति के प्रभारी अधिकारी खेमलाल वर्मा, सहायक संचालक खेल ए इक्का, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नरेंद्र गाँधी, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, डॉ आयुष वतन शर्मा, श्रीमती सौम्या मिश्रा, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्रीमती मनोरमा माथुर, श्री अजय झा, प्रकाश शर्मा, नीलम चंद जैन, रणविजय प्रताप सिंह, कुमार स्वामी, गणेश प्रसाद शर्मा, श्यामलाल यादव, भागवत यादव मौजूद रहे।

इस दौरान विशेष रुप से भूषण साव, श्रीमती सरिता चौबे, सचिन खोबरागढ़े, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, अमित माथुर, शकील अहमद, शिवा चौबे, पियूष वर्मा, अनिन्दया सक्सेना, हारुन खान, कुशल यादव, दीपेश चौबे, सब्बीर हैदरी भी उपस्थित थे।

चिखली हारी, रायपुर ने एकतरफा जीत दर्ज की
राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में पांचवे दिन पहला मैच बालिका वर्ग में राजीव नगर बनाम बसंतपुर खेला गया। इस मैच में बसंतपुर ने 4 गोल दागे, जबकि राजीव नगर टीम ने 3 गोल ही दागे और एक गोल के साथ उन्‍हें शिकस्‍त मिली। बालक वर्ग में रायपुर ने दुर्ग को एकतरफा मैच में हराया। रायपुर ने इस मुकाबले में 16 गोल किए जबकि दुर्ग की टीम महज एक गोल कर सकी। आखिरी मुकाबला चिखली बनाम दीवानपारा के बीच खेला गया। यहां मुकाबला दीवानपारा ने 4-1 से जीता। मैच में निर्णायको के रूप में किशोर धीवर, इंदरपाल सिंह, चंद्रहास साहू, तौफिक अहमद, सौरभ श्रीवास एवं गुमान साहू मौजूद रहे। तीनो मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सिमरन यादव, इम्तियाज़ खान, हेमंत देवांगन को देश की प्रतिष्ठित फ्लैश हॉकी स्टिक जिससे अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी खेलते हैं से पुरुस्कृत किया गया।

 जवाब देने पर दर्शकों को किया पुरस्‍कृत
हॉकी की नर्सरी में इस खेल का रोमांच अलग ही स्‍तर पर रहता है। यहां के नागरिक इस खेल में बड़ी दिलचस्‍पी लेते हैं। राजनांदगांव हॉकी प्रीमियर लीग के दौरान हर रोज बड़ी संख्‍या में दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता आयोजित कर रही रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी ने इस स्‍पर्धा को दर्शकों के लिए और भी रोचक बना दिया। मुकाबलों के मध्‍यांतर में दर्शकों से हॉकी से संबंधित सवाल पूछे जाते थे। सवाल का जवाब देने वाले दर्शक को पुरस्‍कृत किया जाता था। इस पहल के चलते भी यहां दर्शकों का सैलाब रहा।

  • Related Posts

    मेजबान टीम हाॅकी राजनांदगांव ने दोनों वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफायनल में बनाई जगह

    सांई राजनांदगांव ने स्पोटर्स अकादमी रायपुर को 11-0 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक/बालिका हाॅकी प्रतियोगिता राजनांदगांव। बालिका वर्ग में आज खेले गए पहले मैच में मेजबान हाॅकी टीम राजनांदगांव ने हाॅकी जांजगीर चांपा को को 10-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज की दुसरे मैच में हाॅकी दुर्ग ने हाॅकी धमतरी को 6-0 से पराजित किया वंही तीसरे मैच में हाॅकी बेमेतरा ने हाॅकी बिलासपुर को 4-3 और चैथे मैच में सांई राजनांदगांव स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को…

    Continue reading
    सांई राजनांदगांव की बालिकाओं ने दिखाया दम, कबीरधाम को 12-0 गोल से पराजित किया

    5वीं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ राजनादगांव। छत्तीसगढ हाॅकी व जिला हाॅकी संघ के तत्वधान में आयोजित की जा रही 5वीं छत्तीसगढ़ हाॅकी राज्यस्तरीय सबजुनियर बालक बालिका हाॅकी स्पर्धा में बालिका वर्ग में जांजगीर चांपा ने कोरबा को हाॅकी धमतरी ने हाॅकी बालोद को वहीं, हाॅकी बेमेतरा को टीम जगदलपुर के ना आने पर वाकओवर मिला और सांई राजनांदगांव ने कबीरधाम को पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ सचिन बघेल जिला सहकारी केंद्रीय मार्यादित बैंक अध्यक्ष के…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *