
रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी प्रिमियर लीग में खेले जा रहे मुकाबले
राजनांदगांव: रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी प्रिमियर लीग के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालिका और बालक वर्ग के खिलाडि़यों ने अपनी टीम को जिताने पूरी शिद्दत से खेला। बुधवार को हुए तीन मुकाबलों में बालिका वर्ग से जमात पारा, बालक वर्ग से रायपुर ने 21 गोल दाग कर एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं शहर के चिखली की टीम ने बेमेतरा की टीम को हराकर मुकाबले से बाहर कर दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल हुए अतिथियों ने आयोजन को सराहा और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया।
हॉकी की नर्सरी में गौरव पथ स्थित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित हो रही राजनांदगांव हॉकी लीग का यह दूसरा साल है। रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी ने इस स्पर्धा के मार्फत छत्तीसगढ़ के युवा खिलाडि़यों को तराशने का जिम्मा उठाया है। ग्रास रुट पर हॉकी के खेल की सही तकनीक और अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों की जानकारी इस प्रतियोगिता में खिलाडि़यों को हासिल हो रहा सबसे बड़ा पहलू है। स्पर्धा में अंपायर की भूमिका निभाई इंदरपाल सिंह, सौरभ श्रीवास, चंद्रहास साहू, गुमान साहू ने निभाई।
छग हॉकी और जिला हॉकी एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित इस हॉकी लीग में बुधवार को अतिथि के तौर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, ऋषि देव चौधरी, आकाश चोपड़ा, शिव वर्मा, ललित नायडू, तथागत विजय पांडे, दीपक सिंह ठाकुर, अनीता शाह दिव्या सिंह, अवनीत कौर भाटिया, सुनीता सिंह, राजू वर्मा, वेंकटेश राव प्रिंस राजपूत, शुभम पांडे, देवेश तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, शिवनारायण धकेता, नीलम चंद बैद , कुमार स्वामी, रणविजय प्रताप सिंह, छोटेलाल रामटेके, भागवत यादव, अनुराज श्रीवास्तव, प्रिंस भाटिया, सचिन खोबरागढ़े, शकील अहमद, अमित माथुर, अनीश रज़ा, आशीष सिन्हा, दीपेश चौबे, हारून खान, पीयूष वर्मा, अनिंद्य सक्सेना विशेष रुप से उपस्थित रहे।
रायपुर ने दर्ज की एकतरफा जीत
बुधवार को एस्ट्रोटर्फ में खेले गए मुकाबले दिलचस्प रहे। बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में जुटे थे। पहला मैच बालिका वर्ग की टीम जमातपारा बनाम राजीव नगर खेला गया। इसमें जमात पारा ने 5 जबकि राजीव नगर के खिलाडि़यों ने 4 गोल दागे। जीत के साथ ही जमातपारा की टीम मुकाबले में आगे बढ़ गई है। दूसरा और तीसरा मैच बालक वर्ग की टीमों के बीच खेला गया। दूसरे मुकाबले में रायपुर ने रिकॉर्ड 21 गोल मारकर मोतीपुर को 20 गोल के अंतर से हराया। मैच में मोतीपुर के खिलाड़ी जूझते रहे और सिर्फ एक गोल ही कर सके। बड़ा उलटफेर तीसरे मैच में हुआ। इस मुकाबले में शहर के एक मोहल्ले चिखली की टीम ने बेमेतरा जिला की टीम को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। इस मुकाबले में चिखली ने 9 जबकि बेमेतरा ने महज 2 गोल दागे।
आज के मुकाबले
गुरुवार को 12.30 बजे से मुकाबले शुरु होंगे। पहला मैच बालिका वर्ग में लाखोली बनाम जमातपारा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद बालक वर्ग में दुर्ग बनाम चिखली और दीवानपारा बनाम मोतीपुर के मध्य खेला जाएगा।