राजनांदगांव: आज से शुरु होगा राजनांदगांव हॉकी लीग, 4 जिलों की टीम भाग लेगी, 2 सौ खिलाड़ी जुटेंगे

 बालक-बालिका वर्ग के लिए रूद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता

 

 

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में ग्रास रूट हॉकी को मजबूत करने का जिम्‍मा रूद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी ने साझा किया है। हॉकी की नर्सरी के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा 18 से 23 दिसम्बर 2023 तक बालक एवं बालिका वर्ग की राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने इस हॉकी लीग की जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्‍पर्धा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में 16 दिसंबर शाम 4:00 बजे आयोजित की गई थी। यहां टूर्नामेंट से संबंधित रूप रेखा पर विचार किया गया तथा बताया गया कि रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं मेजबान राजनांदगांव की तीन टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। टूर्नामेंट की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है ।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के कार्यकारिणी सदस्य, सभी वरिष्ठ खिलाड़ीगण तथा अन्य सभी जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए शिवनारायण धकेता, सत्यनारायण शर्मा, राम अवतार जोशी, रमेश डाकलिया, नीलम चंद जैन, फिरोज अंसारी, छोटेलाल रामटेके, भागवत यादव, अशोक नागवंशी, भुषण साव, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, अमित माथुर, अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे, संतोष चोखांद्ररे, दिलीप रावत, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागढे, कुशाल यादव, कृष्णा यादव, अनीश रजा, शकील अहमद, दीपेश चौबे, हारून खान, अभिनव मिश्रा, मनोज सिन्हा एवं समस्त वर्तमान व जूनियर खिलाड़ियों ने सुझाव दिए।

  • Related Posts

    मेजबान टीम हाॅकी राजनांदगांव ने दोनों वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफायनल में बनाई जगह

    सांई राजनांदगांव ने स्पोटर्स अकादमी रायपुर को 11-0 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक/बालिका हाॅकी प्रतियोगिता राजनांदगांव। बालिका वर्ग में आज खेले गए पहले मैच में मेजबान हाॅकी टीम राजनांदगांव ने हाॅकी जांजगीर चांपा को को 10-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज की दुसरे मैच में हाॅकी दुर्ग ने हाॅकी धमतरी को 6-0 से पराजित किया वंही तीसरे मैच में हाॅकी बेमेतरा ने हाॅकी बिलासपुर को 4-3 और चैथे मैच में सांई राजनांदगांव स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को…

    Continue reading
    सांई राजनांदगांव की बालिकाओं ने दिखाया दम, कबीरधाम को 12-0 गोल से पराजित किया

    5वीं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ राजनादगांव। छत्तीसगढ हाॅकी व जिला हाॅकी संघ के तत्वधान में आयोजित की जा रही 5वीं छत्तीसगढ़ हाॅकी राज्यस्तरीय सबजुनियर बालक बालिका हाॅकी स्पर्धा में बालिका वर्ग में जांजगीर चांपा ने कोरबा को हाॅकी धमतरी ने हाॅकी बालोद को वहीं, हाॅकी बेमेतरा को टीम जगदलपुर के ना आने पर वाकओवर मिला और सांई राजनांदगांव ने कबीरधाम को पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ सचिन बघेल जिला सहकारी केंद्रीय मार्यादित बैंक अध्यक्ष के…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *