बिलासपुर: लोफंदी गांव में 8 की जान गई, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लोफंदी गांव में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं प्रशासन और पुलिस विभाग पर मामले को दबाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

मृतकों के नाम

  1. बबुआ देवांगन
  2. दल्लू पटेल
  3. रामू राम सुनहले
  4. कोमल लहरे
  5. कन्हैया पटेल
  6. बलदेव पटेल
  7. कुल्लू देवांगन

ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी लोग अवैध महुआ शराब पीने की वजह से मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी।

कोनी पुलिस पर शराब माफियाओं को बचाने के आरोप

गांववालों का कहना है कि कोनी थाना पुलिस की मिलीभगत से इलाके में अवैध और जहरीली शराब खुलेआम बेची जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, बल्कि शराब बेचने वालों को पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है।

प्रमुख आरोप

  • कोनी थाना क्षेत्र में ढाबों और होटलों पर देर रात तक शराब परोसी जाती है।
  • पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं से रिश्वत लेकर उन्हें बचाती है।
  • इस घटना की जानकारी पुलिस को तीन दिन बाद मिली, जो लापरवाही दर्शाती है।

इस मामले में जब कोनी थाने के प्रभारी नवीन देवांगन से सवाल किए गए, तो उन्होंने कोई जवाब देने से इंकार कर दिया।

कांग्रेसी नेता विजय केसरवानी पहुंचे गांव, प्रशासन को घेरा

घटना के बाद कांग्रेसी नेता विजय केसरवानी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप लगाए। उन्होंने मृतकों के परिवारों की आर्थिक मदद करने का वादा किया और एक मृतक की बेटी की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा,
“यह प्रशासन की घोर लापरवाही है। अगर पहले ही कार्रवाई की जाती तो इतनी मौतें नहीं होतीं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

 

प्रशासन पर आंकड़े छिपाने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मौत के सही आंकड़े छिपाने की कोशिश कर रहा है। शुरुआत में बीमारी का कारण शादी में खाना खाने को बताया गया, लेकिन बाद में पता चला कि ये मौतें महुआ शराब पीने की वजह से हुईं।

ग्रामीणों की मांग

✅ अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो
✅ दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए
✅ मृतकों के परिवारों को मुआवजा मिले
✅ गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद करवाई जाए

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है या फिर हमेशा की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *