बिलासपुर को खोदापुर का तमग़ा देने वाली बीजेपी सरकार फिर उसे पीछे ढकेल रही है- शैलेश
डबल इंजन की सरकार का बिलासपुर के साथ सौतेला व्यवहार,मोदी सरकार बिलासपुर का विकास नहीं चाहती- शैलेश एयरपोर्ट की ज़मीन का पैसा लौटाना दुर्भावनापूर्ण है,संघर्ष समिति का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा- शैलेश बिलासपुर: जब कांग्रेस की सरकार आई थी तभी बिलासपुर एयरपोर्ट को नयी उड़ान मिली थी और 3C केटेगरी का बिलासपुर एयरपोर्ट को लाइसेंस मिला था और कांग्रेस की सरकार की और बिलासपुर के जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक इक्षा शक्ति थी, तभी केवल यह संभव हो पाया था और विधानसभा में एकजुट होकर सरकार से एयरपोर्ट…

















