बिलासपुर: किसान को धमकाने और हवाई फायरिंग मामले में सुर्खियां बटोर चुके शेरू असलम को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर रखी है प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने, क्यों?
“सरकार किसी की भी हो, जलवा इस तरह के कांग्रेसियों का ही रहता है. यह हम नहीं, बल्कि कांड बता रहे हैं” बिलासपुर में हाल ही में हुए कुछ चर्चित घटनाक्रमों ने साबित कर दिया है कि सरकार किसी की भी हो, इस तरह का कांड करने वाले कांग्रेसियों का जलवा हमेशा बरकरार रहता है. शायद ये बात कल प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक में बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को नहीं मालूम थी या यूँ कहे कि उनको युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने…

















