बिलासपुर: महाकुंभ मेले में बजेगा सुरों का डंका, बिलासपुर के तनिष्क वर्मा और मुंबई की मधुमिता पॉल की प्रस्तुति 6 फरवरी को
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के उभरते बाल गायक मास्टर तनिष्क वर्मा अपनी सुरीली प्रस्तुति से महाकुंभ मेला, प्रयागराज में भक्तिमय समा बांधने के लिए तैयार हैं। 6 फरवरी को होने वाली भजन संध्या में तनिष्क वर्मा के साथ मुंबई की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मधुमिता पॉल भी अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगी। 10 वर्षीय तनिष्क वर्मा छत्तीसगढ़ के उभरते हुए संगीत कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रयागराज के महाकुंभ मेले में उनकी प्रस्तुति को लेकर संगीत…

















