बिलासपुर: श्रुति जन कल्याण फाउंडेशन ने होली के मौके पर जरूरतमंदों में वितरित किया सामान
पथरापाली (बिलासपुर): श्रुति जन कल्याण फाउंडेशन ने इस होली के अवसर पर पथरापाली के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में करीब 150 बच्चों को पिचकारी, मुखौटा, सिटी बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष चुन्नी मौर्य ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल होली की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों के बीच सामान वितरण किया जाता है ताकि वे भी इस खुशी के मौके पर खुशहाल महसूस कर सकें। इसके अलावा, मुर्रा भट्टा बिलासपुर में भी निर्धन बस्ती के लोगों में रंग और गुलाल का वितरण किया…

















