रतनपुर: कछुओं की रहस्यमयी मौत, मंदिर ट्रस्ट और वन विभाग पर सवाल
वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्रा (रतनपुर) की कलम से अनसुलझे सवाल – विक्रमादित्य बेताल को पीठ पर लादे घने जंगलो से होकर मंजिल की ओर चला जा रहा था। बेताल मेँ हँसते हुए कहा -बडा जिद्दी है रे तू! मुझे पकड़ ही लेता है हर बार, रास्ता लम्बा है, और तू नें चुप रहने का वादा भी किया है तो चल मैं तुझे एक कहानी सुनाता हूँ, रास्ता भी कट जायेगा और मुझे तेरी न्यायप्रियता का अंदाजा भी हो जायेगा तो कहानी ये है कि छत्तीसगढ़ राज्य…
















