बिलासपुर: कछुआ प्रकरण में दो मछुआरे बने बलि का बकरा, गए जेल , 2 मुख्य रसूखदार आरोपी सहित तीन फरार
विकास मिश्रा की रिपोर्ट बिलासपुर: आज वन विभाग रतनपुर ने बहुचर्चित कछुआ प्रकरण में संलिप्त दो मछुवारों को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। दोनों मछुआरे जेल भेजे गए। सुबह 11 बजे बुधवारी पारा निवासी अरुण धीवर एवं भेड़ीमुड़ा निवासी विष्णु धीवर को वन विभाग रतनपुर द्वारा जांच हेतु बुला कर दोपहर 1:30 बजे वन अपराध – वन्य प्राणी कछुए के शिकार के आरोप में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(1), 39(2), 39(3) एवं धारा 49 के तहत पीओआर क्रमांक…
















