दंतेवाड़ा: डामर प्लांट में लगे वाहनों को किया नक्सलियों ने आग के हवाले

निर्माण कार्य में लगे सोलह से अधिक वाहनों में नक्सलियों ने किया आगजनी

दंतेवाड़ा: 50 से अधिक नक्सलियों में बीस वर्दीधारी नक्सलियों ने रविवार-सोमवार रात एक बजे दिया घटना को अंजाम. उक्त जानकारी भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर मोहम्मद अल्ताफ से मिली है.

अल्ताफ की रिपोर्ट जे अनुसार, एनसी नाहर कंपनी के पोकलेन, जेसीबी, हाइवा, टैंकर, मिक्सर मशीन समेत अनेक उपकरणों में जमकर की आगजनी. वहीं, रेलवे दोहरीकरण में लगे वाहनों को भी किया आग के हवाले.

रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद नक्सलियों ने आगजनी की बड़ी घटना को दिया अंजाम दिया है. लंबे समय के बाद किये गए मुख्य मार्ग की इस घटना से क्षेत्र में दहशत है .वहीं,  बैलाडीला मार्ग पर चलने वाली यात्री बस भी घटना स्थल के पहले रोक दी गई थी. बहरहाल, सुबह होते सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है.

 

  • Related Posts

    दंतेवाड़ा: IED Blast, दो जवान घायल

    दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना क्षेत्र के कमारगुडा के पास नक्सलियों की प्लांट आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाईटर के दो जावान घायल हो गए। एक जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है, वहीं, दूसरे घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया जा रहा है। इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने की है।

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *