
निर्माण कार्य में लगे सोलह से अधिक वाहनों में नक्सलियों ने किया आगजनी
दंतेवाड़ा: 50 से अधिक नक्सलियों में बीस वर्दीधारी नक्सलियों ने रविवार-सोमवार रात एक बजे दिया घटना को अंजाम. उक्त जानकारी भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर मोहम्मद अल्ताफ से मिली है.
अल्ताफ की रिपोर्ट जे अनुसार, एनसी नाहर कंपनी के पोकलेन, जेसीबी, हाइवा, टैंकर, मिक्सर मशीन समेत अनेक उपकरणों में जमकर की आगजनी. वहीं, रेलवे दोहरीकरण में लगे वाहनों को भी किया आग के हवाले.
रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद नक्सलियों ने आगजनी की बड़ी घटना को दिया अंजाम दिया है. लंबे समय के बाद किये गए मुख्य मार्ग की इस घटना से क्षेत्र में दहशत है .वहीं, बैलाडीला मार्ग पर चलने वाली यात्री बस भी घटना स्थल के पहले रोक दी गई थी. बहरहाल, सुबह होते सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है.